Divakar RAJ 7547811903
मेरा हर गम तेरी हर खुशी से बेहतर होगा ।
मेरा हर दिन तेरी हर रात से बेहतर होगा।।
यकीन ना हो तोआकर देख लेना। मेरा जनाजा तेरी डोली से बेहतर होगा।।
Byyy D.K RAJ
eld
iha 7547811903
ज़िन्दगी से बस यही गिला हैं ख़ुशी के बाद क्यूँ गम मिला हैं हमने तो उनसे वफ़ा की थी पर नहीं जानते थे वफ़ा के बेवफाई ही सिला हैं !!
7547811903 Divakar Teldiha
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे
एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा.. हम आपको यादआएंगे!!
मेरा हर गम तेरी हर खुशी से बेहतर होगा ।
मेरा हर दिन तेरी हर रात से बेहतर होगा।।
यकीन ना हो तोआकर देख लेना। मेरा जनाजा तेरी डोली से बेहतर होगा।।
Byyy D.K RAJ

Comments
Post a Comment